मिलिट्री का हिस्सा बनेंगे लालू यादव के नाती,मां रोहिणा आचार्य ने किया इमोशनल पोस्ट

पटना

बीपी डेस्क। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नाती आदित्य सेना का हिस्सा बनने जा रहे हैं. यह जानकारी उनकी मां और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. रोहिणी ने बताया कि 18 साल की उम्र में प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका बड़ा बेटा आदित्य दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए रवाना हुआ है.

हालांकि उन्होंने एक्स पर कमेंट सेक्शन ऑफ रखा है जिससे लोगों की प्रतिक्रियाएं नहीं मिल पा रही है. वहीं ये भी सवाल उठ रहा है कि रोहिणी के बेटे किस देश के सेना में ट्रेनिंग के लिए गए है. आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं. रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स पोस्ट में बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए गर्व और भावनाओं से भरा संदेश लिखा.

उन्होंने कहा कि उनका दिल गर्व से भरा हुआ है क्योंकि आदित्य इतनी कम उम्र में अनुशासन और देश सेवा के कठिन रास्ते पर कदम रख रहा है. रोहिणी ने बेटे को बहादुर, साहसी और अनुशासित बताते हुए लिखा कि जीवन की सबसे कठिन लड़ाइयों में ही योद्धा बनते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे परिवार का प्यार और हौसला हमेशा आदित्य के साथ रहेगा.

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद यह सवाल उठा कि आदित्य किस देश की सेना में प्रशिक्षण ले रहे हैं. रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं और वहीं उनका परिवार लंबे समय से निवास कर रहा है.

सिंगापुर में कानून के तहत 18 साल की आयु के बाद युवाओं को नेशनल सर्विस के तहत सैन्य प्रशिक्षण लेना होता है. इसी प्रक्रिया के तहत आदित्य सिंगापुर आर्म्ड फोर्सेज की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग में शामिल हुए हैं. यह ट्रेनिंग करीब दो साल की होती है और इसे काफी कठोर माना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *