Buxar News : चौसा में झुग्गी-झोपड़ी बस्ती के गरीब बच्चों पुस्तकें व मिठाइयाँ बांट मनाया गया बहन मायावती का 70वां जन्मदिन

बक्सर

बक्सर, विक्रांत : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती का 70वां जन्मदिन नगर पंचायत क्षेत्र में सादगी, सेवा और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया गया। नगर पंचायत के स्टेशन रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ. मनोज कुमार यादव एवं नगर पंचायत चेयरमैन किरण देवी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में गरीब परिवारों के बच्चों के बीच शैक्षणिक पुस्तकें वितरित की गईं।

इस अवसर पर बच्चों को मिठाइयाँ खिलाकर जन्मदिन की खुशियाँ साझा की गईं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना रहा। पुस्तक पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था।

इस मौके पर डॉ. मनोज कुमार यादव ने बहन मायावती के संघर्षपूर्ण जीवन, सामाजिक न्याय और दलित-पिछड़े समाज के उत्थान में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बहन मायावती ने “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” के मूल मंत्र को आत्मसात कर बहुजन समाज को नई दिशा और पहचान दी है। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों की भी सक्रिय सहभागिता रही।

इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन किरण देवी, मुन्ना चौधरी, मुन्ना खरवार, गोविंद खरवार, विजय राम, समीम साई, जितेंद्र यादव, मुकेश यादव, दीपक कुमार, नितेश कुमार उपाध्याय, ज्योति यादव, ईश्वर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *