बीपी डेस्क। मौसम का मिजाज सामान्य होते देखकर पटना डीएम ने स्कूलों की कक्षाओं से प्रतिबंध हटा दिया है। अब केवल समय की पाबंदी रखी गई है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने 16 जनवरी को आदेश जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों समेत पटना के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर सुबह 9 बजे से पहले संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाता है।
यह आदेश 17 से 20 जनवरी तक के लिए प्रभावी रहेगा। मौसम हालांकि ठंडा बना हुआ है, लेकिन दिन के समय स्थिति सामान्य जैसी प्रतीत होती है। हालांकि ठंडी हवा देह में सिहरन पैदा कर देती है। लेकिन एक सप्ताह पहले जैसी विषम स्थिति नहीं है।
