बीपी डेस्क। पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में जांच लगातार तेज होती जा रही है. रविवार को SIT यानी विशेष जांच टीम एक्शन में दिखी. टीम प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंची. यहां डॉक्टरों से लंबी पूछताछ की गई. हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का भी बयान पहली बार सामने आया है. उनलोगों का कहना है कि डर का माहौल है.
पुलिस थाने बुला रही है. घटना के बाद हॉस्टल खाली करा दिया गया था. सभी छात्राएं अपने-अपने घर चली गई थीं. इसके बाद हॉस्टल को सीज कर दिया गया. अब हालात यह हैं कि छात्राएं अपने माता-पिता के साथ हॉस्टल पहुंची हैं, ताकि अपना सामान ले सकें. लेकिन हॉस्टल अब तक खोला नहीं गया है. सभी का सामान अंदर ही पड़ा है.
छात्राओं का कहना है कि उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. क्लास छूट रही है. किताब-कॉपी तक नहीं मिल पा रही है. छात्राओं ने बताया कि अगर सिर्फ किताब और कॉपी मिल जाती, तो थोड़ी राहत होती. इसके लिए उन्होंने थाने में कॉल किया. लेकिन पुलिस उन्हें थाने आने को कह रही है. छात्राओं और उनके परिजनों में इसे लेकर नाराजगी है.
छात्राओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस घटना के बाद हॉस्टल में डर का माहौल है. अब वे कभी किसी गर्ल्स हॉस्टल में रहना नहीं चाहेंगी. उन्होंने साफ कहा कि इस तरह के माहौल में कोई भी लड़की खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती.
जब पत्रकारों ने पूछा कि आप लोग हॉस्टल में रहती थीं, तब क्या कुछ संदिग्ध दिखता था? क्या कोई गड़बड़ी महसूस होती थी? इस सवाल पर छात्राओं ने कहा कि उस समय ऐसा कुछ नजर नहीं आया. हॉस्टल सामान्य ही लग रहा था. लेकिन अब जो कुछ हुआ है, उसके बाद डर लग रहा है. इसलिए अब सभी घर लौट जाना चाहती हैं.
