बक्सर : केसठ प्रखंड के किरनी गाँव की एक मासूम स्कूली छात्रा के साथ शनिवार को कट्टा दिखाकर सामूहिक बलात्कार की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो आरा- मोहनियां सड़क को जाम कर रखा. आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग कर रहे थे. स्थानीय संबंधित पुलिस प्रशासन आक्रोशित सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को जाम स्थल से हटाने में विफल रही।

जाम कर रहे आक्रोशित एसपी को बुलाने की मांग करते रहे. बाद में बक्सर एस पी शुभम आर्य द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने को दिए गए आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम समाप्त किया गया।
सड़क जाम के दौरान मौके पर डुमरांव विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डा अजीत कुमार सिंह, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन गामा यादव एवं जिला पार्षद राजीव कुमार सहित अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसपी से इस घटना में शामिल अपराध कर्मियों के सख्त कारवाई करने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग पर जोर दिया।
भाकपा (माले) के डुमरांव के पूर्व विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने इस नृशंस घटना की कड़ी निंदा करते चिंता व्यक्त की है। इस घटना के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा रविवार सुबह से फूट पड़ा था। सुबह 9 बजे मोहनिया-आरा मुख्य मार्ग पर महुआरी गाँव के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था।यात्रियों को भी ग्रामीणों ने सहयोग के लिए मनाया।
जाम का नेतृत्व पूर्व विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह , जिप सदस्य राजीव कुमार कर रहे थे। विधायक ने इस घटना को निर्मम कुकृत्य बताते हुए कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। साथ ही डॉ. सिंह ने मांग की कि न्यायालय से स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को शीघ्र कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
पूर्व विधायकसरकार को तत्काल आरोपीयों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। स्पीडी ट्रायल सुनिश्चित हो, फास्ट ट्रैक कोर्ट से फांसी की सजा हो। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़े, सीसीटीवी लगें और जागरूकता अभियान चलें। भाकपा(माले) इस संघर्ष को जारी रखेगा।
इधर वर्तमान विधायक राहुल कुमार सिंह द्वारा किरनी गांव की मासूम बेटी के साथ घटित बलात्कार की घटना को लेकर पुरजोर निंदा की और पुलिस प्रशासन से इस घटना में शामिल अपराध कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिजन को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. विधायक सिंह ने कहा कि दोषी को नहीं बख्शा जाएगा।
