बीपी डेस्क। राजधानी पटना में जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी को लेकर नया आदेश जारी किया है। शीतलहर और ठंड को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 8वीं तक के स्कूलों को 30 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं 8वीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से 3:30 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया है।
इससे पहले जिला प्रशासन ने पटना में शीतलहर और ठंड को लेकर 8वीं तक से सभी स्कूलों को 26 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया था वहीं 8वीं से ऊपर की कक्षाओं के संचालन की टाइमिंग को भी चेंज कर दिया गया था। ठंड में और इजाफा होने के बाद पटना डीएम त्यागराजन एस एम ने नया आदेश जारी किया है।
पटना में जिला प्रशासन की तरफ से 8वीं तक से सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 30 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं 8वीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक चलाने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्री बोर्ड और बोर्ड परीक्षा को लेकर संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं का संचालन पहले की तरह जारी रहेगा। जिला दंडाधिकारी अदालत का यह आदेश आगामी 30 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।
