Big News : पूर्व DGP आलोक राज ने छोड़ा BSSC का अध्यक्ष पद, 2 दिन पहले ही किया था ज्वाइन

पटना

बीपी डेस्क। बिहार के पूर्व डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक राज ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात यह है कि उन्होंने महज दो दिन पहले ही इस पद का कार्यभार संभाला था। इस्तीफे की वजह उन्होंने निजी कारण बताए है। आलोक राज ने एक टीवी चैनल से फोन पर बातचीत में अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है।

उन्होंने अपना त्यागपत्र सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दिया है। उनके अचानक इस्तीफे से प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। गौरतलब है कि नीतीश सरकार ने 31 दिसंबर को ही आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

वे जैसे ही महानिदेशक (DG) पद से सेवानिवृत्त हुए, तुरंत बाद उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, उन्हें अगले पांच वर्षों तक या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक इस पद पर बने रहना था, लेकिन दो दिन में ही उनका इस्तीफा आना चौंकाने वाला माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *