बीपी डेस्क। बिहार सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है. कई विभागों में नए प्रधान सचिव की पोस्टिंग की गई है. सबसे वरिष्ठ एन. विजय लक्ष्मी जो अपर मुख्य सचिव हैं, इन्हें भी स्थानांतरित किया गया है. एन. विजयलक्ष्मी को डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग से स्थानांतरित कर योजना एवं विकास विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.
नीतीश सरकार ने 1998 और 1999 बैच के दो प्रधान सचिवों को दो महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी है. 1998 बैच के आईएएस अधिकारी नर्मदेश्वर लाल जो काफी समय से गन्ना उद्योग विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, अब जाकर इन्हें इस विभाग से मुक्ति मिली है. नीतीश सरकार ने नर्मदेश्वर लाल को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया है.
सरकार ने ‘लाल’ के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ये जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे. वहीं 1999 बैच के आईएएस अफसर जो केंद्रीय प्रतिनियुक्त से वापस लौटे हैं, उन्हें नगर विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. प्रधान सचिव रैंक के अधिकारी विनय कुमार जो केंद्र में सड़क परिवहन मंत्रालय में बड़ी भूमिका में थे, बिहार लौटने पर इन्हें नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के रूप में पोस्टिंग दी गई है.
अब ये नगर विकास विभाग की बेपटरी व्यवस्था को दुरूस्त करेंगे. कृषि विभाग के प्रधान सचिव की अब तक जिम्मेदारी संभाल रहे पंकज कुमार को स्थानांतरित कर ग्रामीण विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. ये जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. निलंबन टूटने के बाद वेटिंग फॉर पोस्टिंग रहे संजीव हंस को राजस्व पर्षद में अपर सदस्य बनाया गया है. वहीं, राजस्व पर्षद में अपर सदस्य प्रेम सिंह मीणा को मुंगेर प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है.



