बीपी डेस्क। पटना। बिहार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को बड़ा झटका लगा है। बिहार विधानसभा चुनाव में रोहतास जिले की करगहर सीट से ताल ठोकने वाले नेता और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है।
उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते और अधिकार से मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोक तंत्र के महापर्व में भाग लिया, परिणाम अनुकूल नहीं रहे पर मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है, क्यों की मैंने अपना काम ईमानदारी से किया खैर-अब उसी काम के माध्यम से आप सभी का सेवा जारी रखना है।”
रितेश पांडेय ने जनता का आभार जताते हुए आगे लिखा, “आप लोगो ने मुझ जैसे एक मामूली किसान परिवार के लड़के को इतना प्यार दुलार और सम्मान दे कर यहां तक पहुंचाया और इसमें किसी राजनैतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है। इस लिए आज मैं जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कम शब्दों में अपनी बात को कहने का प्रयास किया है उम्मीद है आप लोग समझेंगे।”
बतातें चलें कि रितेश पांडेय भोजपुरी के मशहूर गायक हैं। उन्होंने 18 जुलाई 2025 को जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद वह 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में रोहतास जिले की करगहर सीट से चुनावी मैदान में थे, लेकिन उन्हें करारी हार मिली थी।
