बीपी डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन कल यानी गुरुवार को पटना आयेंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं से मिलेंगे। 16 जनवरी को नितिन नबीन चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया है। नितिन नबीन ने इस भोज में शामिल होने के लिए बिहार के नेताओं को आमंत्रित किया है। वही बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे में बड़े बदलाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन अब औपचारिक रूप से जेपी नड्डा की जगह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। मकर संक्रांति के बाद चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसी चर्चा है कि नितिन नबीन 19 जनवरी को नोमिनेशन करेंगे। जिसके बाद 20 जनवरी को निर्विरोध ताजपोशी का ऐलान हो सकता है।
बता दें कि 46 साल की आयु में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले नितिन नबीन बीजेपी के इतिहास के सबसे युवा अध्यक्षों में से एक होंगे। बिहार से आने वाले नितिन नबीन 5 बार के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के प्रभारी भी हैं।
