बीपी डेस्क। देशभर की बड़ी परियोजनाओं की हालिया समीक्षा में बिहार एक बार फिर केंद्र में रहा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने मुख्य सचिवों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर विभिन्न राज्यों में चल रही प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति का आकलन किया, जिसमें बिहार की योजनाओं को लेकर सकारात्मक तस्वीर सामने आई है।
सम्राट चौधरी के अनुसार, बिहार में इस समय लगभग 7.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है। राज्य सरकार के सक्रिय सहयोग और समन्वय की वजह से करीब 96 प्रतिशत परियोजनाओं से जुड़ी बाधाओं को दूर कर लिया गया है। यह स्थिति न सिर्फ प्रशासनिक क्षमता को दर्शाती है, बल्कि निवेशकों के भरोसे को भी मजबूत करती है।
उन्होंने बताया कि रेलवे, सड़क परिवहन, टेलीकॉम, पावर सेक्टर जैसे बुनियादी ढांचे से जुड़े क्षेत्रों में काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। रेलवे सेक्टर में 38 परियोजनाओं पर 1 लाख 28 हजार 484 करोड़ रुपये का निवेश चल रहा है, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी और औद्योगिक संभावनाओं को नया आधार मिल रहा है। वहीं सड़क परिवहन के क्षेत्र में 124 परियोजनाओं के तहत 97 हजार 864 करोड़ रुपये का निवेश बिहार में हो चुका है, जो लॉजिस्टिक्स और रोजगार दोनों के लिए अहम माना जा रहा है।
