बीपी डेस्क। अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो पुलिस वेरिफिकेशन में लगने वाले समय की वजह से टेंशन में तो अब ये टेंशन दूर हो गई है। अब पासपोर्ट एप्लीकेशन पर लगने वाली पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट 10 दिन के अंदर लगेगी। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) ने इस साल पासपोर्ट एप्लीकेशन के लिए पुलिस वेरिफिकेशन 10 दिनों के अंदर पूरा करने का टारगेट रखा है।
हालांकि बिहार पुलिस ने पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया है, जिससे महीनों तक होने वाली देरी कम हो गई है। दिसंबर 2025 में, पूरे बिहार में पुलिस वेरिफिकेशन में औसत सिर्फ नौ दिन का समय लगा था, जिसमें 95 फीसदी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर दी गईं। यह सब एम-पासपोर्ट पुलिस एप (m-Passport Police App) और RPO अधिकारियों के जिलों में मिलकर किए गए प्रयासों के कारण संभव हुआ।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया में पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य है। पुलिस से संतोषजनक क्लीयरेंस के बिना कोई पासपोर्ट नहीं दिया जाता है। पहले, आवेदकों को पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट के लिए अक्सर कई महीनों का इंतजार करना पड़ता था।
लेकिन अब विदेश मंत्रालय के एम-पासपोर्ट पुलिस एप शुरू होने की वजह से पूरी प्रक्रिया बहुत ज़्यादा आसान और तेज हो गई है। इससे पासपोर्ट आवेदकों तक बहुत जल्दी पहुंच रहे हैं।’ पुलिस वेरिफिकेशन में बिहार के कई जिलों में शानदार प्रदर्शन किया।
दिसंबर में जिलेवार प्रदर्शन में किशनगंज, मुंगेर, नालंदा, पूर्णिया, औरंगाबाद और अरवल में पुलिस वेरिफिकेशन में औसतन सात दिन लगे। वहीं बेतिया, भोजपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, कटिहार, मधेपुरा, समस्तीपुर और सारण में औसतन आठ दिन लगे।
शेखपुरा, भागलपुर, बक्सर, लखीसराय, सहरसा और वैशाली में नौ दिन लगे, जबकि अररिया, गोपालगंज, जमुई और सीतामढ़ी में औसतन 10 दिन लगे। मधुबनी, मुजफ्फरपुर, रोहतास और सुपौल में 11 दिन, नवादा में 12 दिन और सिवान में 13 दिन लगे, जबकि पूरे राज्य का औसत नौ दिन रहा।
