Bihar News : क्‍या है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, जानिए…

Uncategorized

बीपी डेस्क। बिहार में 75 लाख मह‍िलाओं को बड़ी सौगात म‍िल गई है। विधानसभा चुनावों से पहले बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाएं हो रही हैं। इन्हीं में से एक है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना। बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना का ऐलान किया था। आज 26 स‍ितंंबर को सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी करीब 75 लाख मह‍िलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर कर द‍िए हैं। यह योजना क्या है, इसके लिए फॉर्म कैसे भरे जाएंगे, आइए जानते हैं।

75 लाख मह‍िलाओं के खाते में आया पैसा

ब‍िहार में 26 स‍ितंबर को मुख्‍यमंत्री मह‍िला रोजगार योजना का कार्यक्रम आयोज‍ित हुआ। इसके तहत आवेदन करने वाली करीब 75 लाख मह‍िलाओं के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने र‍िमोट का बटन दबाकर DBT के माध्‍यम से 10-10 हजार रुपये की पहली क‍िस्‍त भेज दी है।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना क्या है

बिहार की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर देने के लिए बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 29 अगस्त, 2025 को इस योजना का ऐलान किया। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपये से 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। काम शुरू करने के लिए बिहार के प्रत्येक परिवार की एक महिला को पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं। यही नहीं इस योजना के तहत 2 लाख रुपये तक की मदद मिल सकती है। इस योजना से 1 करोड़ से ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य

बिहार की महिलाओं में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाना
बिहार की महिलाओं का सशक्तिकरण और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में कितना पैसा मिलेगा

10,000 रुपये पहली किस्त के रूप में मिलेंगे रोजगार शुरू करने के लिए
2 लाख रुपये की अतिरिक्त आर्थिक मदद मिल सकती है रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए पात्रता

आवेदिका की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
आवेदिका खुद या उनके परिवार से कोई भी इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आना चाहिए
आवेदिका या उनके परिवार में से किसी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए
योजना में आवेदन करने के लिए जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ना जरूरी है
एक परिवार से एक ही महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा
परिवार से आशय पति-पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे हैं
अगर किसी परिवार में अविवाहित महिला है और माता-पिता जीवित नहीं हैं तो उसे अलग परिवार माना जाएगा।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए फॉर्म कैसे भरें
शहर में महिलाएं कैसे करें आवेदन

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं तो अगर आप शहरी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं तो फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है
आप अपने क्षेत्र के स्तरीय संगठन (ALO/CRP) से संपर्क कर सकती हैं
स्वयं सहायता समूह की बैठक में आपको फॉर्म भरने के लिए बुलाया जाएगा

अगर स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी हैं तो

STEP-1
अगर स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी हैं तो ऑफिशियल पोर्टल पर जीविका के लिंक पर क्लिक करें
स्क्रीन पर आपसे पूछा जाएगा-क्या आप स्वयं सहायता समूह से जुड़े हैं या नहीं?
यहां आपको ‘नहीं’ पर क्लिक करना है, साथ में शपथ पर टिक करें और आगे बढ़ें
टिक करते ही आपसे आधार नंबर, आधार पर नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर भरें
इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए ओटीपी को भरें
फिर मांगी गई सभी जानकारियों को अच्छे से भरें और सबमिट कर दें
STEP-2
ऑनलाइन आवेदन के बाद उस क्षेत्र में कार्यरत सामुदायिक संसाधन सेवी आपसे संपर्क करेंगी
समूह से जुड़ने के बाद योजना में शामिल होने का फॉर्म भरा जाएगा

ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं कैसे करें आवेदन

जीविका स्वंय सहायता समूह से जुड़ी सभी महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी
लाभ लेने के लिए अपने ग्राम संगठन में जाकर आवेदन करना होगा
समूह के सभी सदस्यों की एक बैठक आयोजित होगी, जिसमें सदस्यों के आवेदन फॉर्म लिए जाएंगे
अगर जीविका समूह से नहीं जुड़ी हैं तो पहले जीविका समूह से जुड़ना होगा

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का फॉर्म यहां से डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदन फॉर्म
आधार कार्ड, जिसमें बिहार का स्थायी पता हो
बिहार का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक की कॉपी (जिसमें IFSC Code और ब्रांच का नाम हो)
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर
सादे कागज पर हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
जीविका समूह से जुड़ने के लिए आवेदन फॉर्म
ग्राम संगठन की ओर से परिवार की जानकारी वाला फॉर्म
जो काम शुरू करना है, उसकी जानकारी

कौन-कौन से काम के लिए मिलेगा पैसा

इस योजना के तहत 18 तरह के कामों के लिए बिहार सरकार की ओर से पैसा मिल रहा है। इस बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए ’18 तरह के काम’पर क्लिक करके मिल सकती है।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का पैसा कब मिलेगा
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में 10000 रुपये की पहली किस्त का पैसा 26 स‍ितंंबर यानी आज खाते में भेजा जा चुका है। करीब 75 लाख मह‍िलाओं को पहली क‍िस्‍त का पैसा म‍िला है।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में 2 लाख कैसे मिलेंगे
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत पहली किस्त में 10000 रुपये दिए जा रहे हैं। इसके बाद महिलाओं द्वारा शुरू किए गए काम की 6 महीने की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद जरूरत के अनुसार 2 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद की जाएगी।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में परिवार की परिभाषा
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में एक परिवार की एक ही महिला को लाभ मिलेगा। ऐसे में यह स्पष्ट करना जरूरी है कि परिवार की परिभाषा क्या है। दरअसल एक परिवार में पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे आएंगे। अगर एक घर में शादीशुदा बेटा रह रहा है तो उसका परिवार अलग माना जाएगा। मतलब सास और बहू दोनों को लाभ मिलेगा। इस बारे में ‘परिवार की परिभाषा’ पर क्लिक कर विस्तार से जान सकते हैं।

मुख्‍यमंत्री मह‍िला रोजगार योजना का पैसा कब-कब आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *