बीपी डेस्क। चिराग पासवान ने पटना में कहा कि कांग्रेस और RJD के विधायकों में भारी असंतोष है और विपक्ष के बहुत से विधायक उनके और उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिम्मेदारी नहीं ले रहे। वह सदन और मीडिया से गायब हैं और हार का कारण बताने के बजाय वोट चोरी का झूठा आरोप लगा रहे हैं। यही हाल रहा तो आरजेडी का नामोनिशान मिट जाएगा।
उन्होंने बताया कि जल्द ही वह यात्रा पर निकलेंगे। केंद्रीय मंत्री और लोजपा(रामविलास) चीफ चिराग पासवान ने कहा कि खबरें जितनी सनसनीखेज दिखती है उतनी होती नहीं हैं। एनडीए के पास कोई ऐसी परिस्थिति नहीं है कि वह विपक्ष के विधायकों को तोड़े या अपने साथ लाने की हमलोग कोशिश करें।
दो सौ से अधिक विधायकों के साथ बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार चल रही है लेकिन इतना तो जरूर है कि विपक्ष के कई ऐसे दल हैं जिनके विधायकों ने समय समय पर संपर्क जरूर किया है और उनकी ईच्छा जरूर रही है। चिराग ने कहा कि मैं खुद इसका भुक्तभोगी रहा हूं, मेरी पार्टी को तोड़ा गया है।
मैं उस दर्द को समझता हूं जब किसी भी दल के टूटने की परिस्थिति आती है। मैं कभी भी ऐसी परिस्थिति को बढ़ावा नहीं देता हूं। विपक्ष के कुछ विधायकों ने पार्टी नेताओं और हमसे संपर्क साधा है। वह आते हैं या नहीं आते हैं और टूटते हैं या नहीं टूटते हैं लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि कांग्रेस और आरजेडी के कई ऐसे विधायक और नेता हैं जिनमें असंतोष है।
उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत तो लगी रहती है लेकिन अगर पार्टी का नेतृत्व अपनी जिम्मेवारी से भागने लग जाए तो वह गलत है। साल 2020 के चुनाव में जब रिजल्ट आया था तो उसके ठीक अगले दिन मैं मीडिया के सामने था और पार्टी के हार की जिम्मेवारी ली थी। जब कोई जिम्मेवारी नहीं लेता है तो कार्यकर्ताओं में भी निराशा आती है।
चिराग ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की बड़ी जिम्मेवारी होती है लेकिन पूरे सत्र के दौरान सदन से आप गायब रहते हैं। आप कहीं आएं जाएं लेकिन कोई दिक्कत नही है लेकिन जब सत्र चल रहा होता है तो आपकी जिम्मेवारी काफी अहम हो जाती है। आप मीडिया के सामने नहीं आते और हार के कारण का विश्लेषण नहीं करते की क्यों इतनी करारी हार हुई।
यह दिन दूर नहीं है जब राजद का नामोनिशान मिट जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि वह खरमास के बाद बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा का नाम “आभार यात्रा” रखा गया है, जिसमें वे विधानसभा चुनाव की 19 सीटों और लोकसभा चुनाव 2024 की सभी पांच सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद देंगे।
बता दें कि पार्टी स्तर पर इस यात्रा की रूपरेखा अंतिम चरण में है। इस अवसर पर चिराग पासवान ने पार्टी में बड़े बदलाव की ओर भी इशारा किया है। यह आभार यात्रा पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और चुनावी सफलता का प्रतीक मानी जा रही है।
