बीपी डेस्क। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी के ‘सुर’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सामने आते ही बदल गए। राज्यसभा सीट को लेकर नाखुश बताए जा रहे जीतन राम मांझी से जब पीएम मोदी के वंशवाद वाले बयान पर प्रतिक्रिया ली गई तो मांझी ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हुए एनडीए और पीएम मोदी के साथ मजबूती से खड़े होने की बात कही।
उन्होंने कहा कि देश में वंशवाद और परिवारवाद सही नहीं है। पीएम मोदी के ‘2014 से पहले एक ही परिवार के दबदबे’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं, उसमें उनका पूरा समर्थन है।
जीतन राम मांझी ने कहा कि पहले इंदिरा आवास जैसी योजनाओं के नाम परिवार विशेष से जुड़े थे और हर योजना को अपने नाम से जोड़ना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने नाम पर कुछ नहीं करवा रहे हैं, यह अच्छी बात है। राष्ट्र के लिए जिन्होंने बलिदान दिया है, उनके नाम पर अगर कुछ होता है तो वह उचित है, लेकिन परिवारवाद और वंशवाद के नाम पर सब कुछ करना गलत है।
राज्यसभा सीट को लेकर नाराजगी की चर्चाओं पर मांझी ने साफ किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए के प्रति उनकी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं है और गठबंधन में किसी तरह का मतभेद नहीं है।
वहीं मांझी ने बांग्लादेश में भारतीयों और हिंदुओं की हत्या के मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में चुन-चुनकर हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए।
