Buxar News : जूझारू नेता परशुराम चतुर्वेदी की तृतीय पुण्यतिथि पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

बक्सर

विक्रांत। बक्सर विधानसभा के महदह निवासी ,पूर्व में एनडीए समर्थित विधानसभा प्रत्याशी, जन जन के चहेता,कर्मठ मिलनसार और जूझारू नेता श्रद्धेय परशुराम चतुर्वेदी जी का तृतीय पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा भाजपा कार्यालय अहिरौली पर भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन जी के नेतृत्व में मनाई गई।

अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विनोद राय, लक्ष्मण शर्मा, पुनीत सिंह ,दीपक पांडेय, रमेश गुप्ता,मिठाई सिंह,श्रीमान तिवारी ,अविनाश पांडेय,दीपक सिंह,अजय भट्ट, प्रकाश राय, मनोज दुबे,उमाकांत पांडेय, आशानंद सिंह, धनन्जय मिश्रा,

अमित पाण्डेय, संध्या पांडेय, नीलम सहाय ,प्रिया राय, बबिता तिवारी, श्यामला पाठक ,बालबचच्न पाठक यतथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *