विक्रांत। आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को जिला पदाधिकारी बक्सर, श्रीमती साहिला एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर, श्री शुभम आर्य की अध्यक्षता में “(7 निश्चय योजना भाग 3 के अंतर्गत)” अब हर सप्ताह दो दिन जनता दरबार का आयोजन हेतु समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में संयुक्त मीडिया प्रेस वार्ता की गई।

प्रेस वार्ता में जिला पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की “7 निश्चय योजना–भाग 3” के अंतर्गत “सबका सम्मान, जीवन आसान” की भावना को साकार करने हेतु अब बक्सर जिले में जनता दरबार का आयोजन प्रत्येक सप्ताह दो दिन सोमवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जनता दरबार का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं संवेदनशील समाधान सुनिश्चित करना है। जनता दरबार के माध्यम से आमजन को जिला प्रशासन तक सीधी पहुँच मिलेगी तथा उनकी शिकायतों एवं सुझावों पर समयबद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जनता दरबार का आयोजन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को अपराहन 03:00 बजे से समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में किया जाएगा।
इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं जैसे—राजस्व, भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, स्थानीय प्रशासन आदि से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि जनता को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का समाधान एक ही मंच पर हो। उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त मामलों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
जिला पदाधिकारी ने मीडिया के माध्यम से जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को प्रस्तुत करें तथा इस जनहितकारी पहल का लाभ उठाएँ। प्रेस वार्ता में जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे।
