मोतिहारी, राजन द्विवेदी। मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार मैक्स हॉस्पिटल, दिल्ली में मेरी आंखों के ऑपरेशन कर बाद चिकित्सकीय देखरेख में होने के कारण समृद्धि यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री के मोतिहारी आगमन पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके।
विधायक श्री कुमार ने मोतिहारी के विकास से जुड़े कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण मांगों पर आधारित माँग पत्र तैयार किया जिसे कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री के सुपुर्द किया।

मांग पत्र में मोतिहारी घोषित मेडिकल कॉलेज के क्रियान्वयन की बात कही है ताकि अत्याधुनिक सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना तत्काल हो सके।
इसके साथ वर्षों से बंद पड़े रविन्द्र नाथ आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, मोतिहारी को पुनः चालू करने, मोतिहारी शहर के बीचों- बीच स्थित मोतीझील पर एक फ्लाईओवर का निर्माण, मोतिहारी के छतौनी पी०एस०एस० में एक अतिरिक्त 10 एमभीए के ट्रांस्फार्मर का अधिष्ठापन, सदर अस्पताल मोतिहारी में एक ई-कंटेनर पी०एस०एस० का निर्माण,
एम०एस० काॅलेज, मोतिहारी के उतर तरफ खाली सरकारी भूमि पर एक अतिरिक्त 10 एमभीए क्षमता के पी०एस०एस0 का निर्माण के साथ शहर के मुख्य पथों पर विद्युत तारों को अंडर ग्राउण्ड करने की मांग की है।
इसके तहत छतौनी चैक-मीनाबाजार- ज्ञानबाबू चैक-जानपुल-स्टेशन-गायत्री मंदिर से मीना बाजार चौक, बरियारपुर जीरो माईल-हवाई अड्डा-कचहरी चैक-बलुआ-सदर अस्पताल से नगर थाना चौक, बलुआ चैक-चांदमारी चैक-चंचल बाबा मठ से लक्ष्मण चैक तक शामिल है।
श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह ‘‘समृद्धि यात्रा’’ मोतिहारी के लिए विकास के नए द्वार खोलेगी। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी है।
