विधायक राहुल सिंह के मांग पर डुमरांव मुख्य पथ के आरसीसी पुनर्निर्माण को मिली हरी झंडी, पथ निर्माण मंत्री ने फंड स्वीकृति पर जताई सहमति

बक्सर

बक्सर, विक्रांत। डुमरांव शहरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह की पहल पर बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने शहर के मुख्य पथ के आरसीसी (RCC) पुनर्निर्माण हेतु फंड स्वीकृति पर सहमति दे दी है। इस संबंध में मंत्री ने विभागीय स्तर पर कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

विधायक राहुल सिंह ने मंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग-922 के ओवरब्रिज से लेकर डुमरेजनी माता मोड़ तक एनएच-120 के क्षतिग्रस्त मार्ग की केवल रिपेयरिंग टेंडर कराने के बजाय सड़क के पूर्ण पुनर्निर्माण के लिए पर्याप्त राशि स्वीकृत की जाए। विधायक ने तर्क दिया था कि वर्तमान स्थिति में मरम्मत कार्य टिकाऊ नहीं होगा और शहर की बढ़ती यातायात जरूरतों को देखते हुए आरसीसी सड़क का निर्माण आवश्यक है।

मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने विधायक के अनुरोध पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की। पत्रांक 213, दिनांक 16 जनवरी 2026 के तहत जारी पत्र में मंत्री ने बताया कि एनएच-120 के डुमरेजनी माता मोड़ से एनएच-122 तक लेफ्ट ओवर सेक्शन के निर्माण संबंधी पत्र को पथ निर्माण विभाग के सचिव को समुचित कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है।

इस निर्णय से डुमरांव शहर में जर्जर सड़क से जूझ रहे लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने विधायक राहुल सिंह की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि आरसीसी सड़क के निर्माण से आवागमन सुगम होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *