बीपी डेस्क। बिहार के गन्ना किसानों के लिए गुड न्यूज है। किसानों के गन्ने की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 2025-26 सीज़न में चीनी मिलों को पेराई के लिए तीन ग्रेड के गन्ने की कीमत तय थी। इस बार पिछले सीजन की तुलना में इस बार तीनों ग्रेड के गन्नों की कीमतों में 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इसका ऐलान बिहार इंडस्ट्रीज एंड शुगर मिल्स एसोसिएशन (BISMA) ने किया है।
330 से 380 रुपये प्रति क्विंटल रेट तय
संशोधित दरों के अनुसार, गन्ना किसानों को सुपर ग्रेड किस्म के लिए 380 रुपये प्रति क्विंटल, जनरल ग्रेड किस्म के लिए 360 रुपये प्रति क्विंटल और लो-ग्रेड किस्म के लिए 330 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा। BISMA के सचिव नरेश ने बताया कि यह फैसला गुरुवार को BISMA के एक प्रतिनिधिमंडल और गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार के बीच हुई बैठक में लिया गया। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गन्ना आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
हालांकि, BISMA के बयान में कहा गया है कि मिल गेट के बाहर स्थित बिक्री और खरीद केंद्रों पर बेचे जाने वाले गन्ने की कीमत मिल गेट पर तय दरों से 20 रुपये प्रति क्विंटल कम होगी। यह भी तय किया गया कि क्षेत्रीय विकास परिषद का कमीशन दर किसानों द्वारा बेचे गए गन्ने की कुल बिक्री मूल्य का 0.20 प्रतिशत होगा।
BISMA के सचिव ने गन्ना किसानों से केवल साफ और बिना जड़ वाले गन्ने की आपूर्ति करने की अपील की, और कहा कि यह सभी हितधारकों के हित में होगा।
