मैं संघ और मोदी का विरोधी हूं और रहूंगा, अपनी सफाई में क्या बोले दिग्विजय सिंह? पढ़िए

राष्ट्रीय

सेंट्रल डेस्क। कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक बार फिर राजनीतिक रूप से विवादों में घिर गए हैं। इस बार वरिष्ठ नेता ने बीजेपी और RSS की सार्वजनिक तारीफ की है। दिग्विजय मोदी और लालकृष्ण आडवाणी की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें पार्टी की संगठन की ताकत के बारे में लिखा। दिग्विजय सिंह की इस तारीफ को कांग्रेस में संगठन पर परोक्ष रूप से निशाना माना जा रहा है। वहीं, विवाद बढ़ने के बाद दिग्गी राजा की तरफ से इस बारे में सफाई भी आ गई है।

वरिष्ठ बीजेपी नेता एलके आडवाणी और पीएम मोदी की पुरानी फोटो शेयर करते हुए अपने ट्वीट पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, कि मैं संगठन का समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं RSS और मोदी जी के खिलाफ हूं। कांग्रेस नेता ने कहा कि आप लोगों ने मेरी बात को गलत समझा… मैंने ‘संगठन’ की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मैं RSS और मोदी का कट्टर विरोधी था, हूं और रहूंगा… क्या संगठन को मजबूत करना और उसकी तारीफ करना बुरी बात है?

दिग्विजय ने X पोस्ट में लिखा था कि मुझे यह तस्वीर Quora साइट पर मिली। यह बहुत असरदार है। यह दिखाती है कि कैसे एक RSS का जमीनी वॉलंटियर और जनसंघ/BJP कार्यकर्ता, जो कभी नेताओं के पैरों के पास जमीन पर बैठता था, बाद में एक राज्य का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बन गया।

उन्होंने आगे लिखा कि यही संगठन की ताकत है। बिना तारीख वाली तस्वीर में PM मोदी, पूर्व BJP प्रमुख LK आडवाणी, और कई अन्य लोग एक पब्लिक रैली में शामिल होते दिख रहे हैं। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, जयराम रमेश, प्रियंका गांधी और अन्य को भी टैग किया। दिग्विजय के इस पोस्ट को अपनी ही पार्टी पर एक अप्रत्यक्ष तंज माना जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की तरफ से सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खुले तौर पर पार्टी के अंदर सुधारों और विकेन्द्रीकृत कामकाज की मांग करने के एक हफ्ते बाद आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *