बीपी डेस्क। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए पटना में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला नया आइपीएस मेस भवन बनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आइपीएस मेस के नए भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
आइपीएस मेस का भवन बेसमेंट और ग्राउंड के साथ चार मंजिला (B G 4 ) संरचना में निर्मित किया जाएगा। इसमें फर्नीचर एवं अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाएं शामिल होंगी। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 37 करोड़ 39 लाख 63 हजार चार सौ रुपये है।
सम्राट ने कहा कि इस भवन निर्माण से पुलिस अधिकारियों को बेहतर कार्य सह निवास की सुविधा उपलब्ध होगी। राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के लिए लगातार आधुनिक, सुरक्षित और सुविधायुक्त आधारभूत संरचना विकसित कर रही है।
हाल में ही पूर्वी चम्पारण में पुलिस अधीक्षक के नए कार्यालय भवन, रोहतास के डिहरी पुलिस केंद्र में रक्षित कार्यालय एवं शस्त्रागार भवन तथा लखीसराय पुलिस केंद्र में महिला पुलिसकर्मियों के लिए 200 बेड क्षमता वाले आधुनिक बैरक के निर्माण को मंजूरी दी गई है।
