अविनाश पांडेय। बिहार शरीफ। नालंदा केे बेन प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में अनुग्रह अनुदान योजना अंतर्गत तीन परिवारों को चार-चार लाख की सहायता राशि का चेक क्षेत्रीय विधायक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास सह परिवहन मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा प्रदान किया गया।
बडी आट निवासी मृतक आरती कुमारी के पति ओमप्रकाश रविदास शहरी गांव निवासी मृतक सुरेश पंडित की आश्रित पत्नी सामपति देवी लेलिन नगर गांव के मृतक नौलख मांझी की आश्रित पत्नी गीता देवी को चार लाख अग्निकांड पीड़ित शर्विला देवी सोनी देवी एवं विजेन्द्र प्र को राज्य सरकार के द्वारा प्रदत्त 11 हजार की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है। आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद को नीतीश सरकार कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लोगों की सेवा को समर्पित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समृद्धि यात्रा के माध्यम से जनकल्याण और विकास की नई दिशा को आगे बढ़ा रहे हैं।
पश्चिम चंपारण से प्रारंभ हो रही इस यात्रा के दौरान जिले की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।इस क्रम में ₹153 करोड़ की लागत से 125 नई योजनाओं का शिलान्यास तथा ₹29 करोड़ की लागत से 36 योजनाओं का उद्घाटन प्रस्तावित है।
राज्य के हर नागरिक को बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है बिहार में सड़कों का मजबूत जाल बिछा है। गाँव-कस्बों से राजधानी तक बेहतर सड़कें, 6-लेन हाईवे, नए पुल-पुलिया और मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाओं ने आवागमन आसान किया है।
आज बिहार तेज, सुरक्षित और सुगम कनेक्टिविटी के नए युग में आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष अरविन्द पटेल सहित विजय कुमार, अजीत सिंह, पुरूजीत सिंह, शैलेंद्र कुमार, शैलेंद्र प्रसाद, मुंद्रिका प्रसाद, जितेंद्र सिंह, सोहित पटेल, भगेउन पाल, धुरी मांझी, जितु मांझी, उपेंद्र कुमार, सीताराम केवट, सुनील पासवान, निरज मुखिया एवं आशा कुमारी समेत कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। मौके पर लाभुकों ने सरकार और मंत्री के प्रति आभार जताया।
