बीपी डेस्क। पटना में नीट की छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है. इसे लेकर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखा है. पप्पू यादव से पहले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी केंद्र सरकार को लेटर लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी.
इस बीच घटना को लेकर जांच तेज हो गई है, आज ही एसआईटी की टीम सहज सर्जरी नर्सिंग होम और प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंची. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शनिवार को प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने सिस्टम पर सवाल उठाया था. साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला भी बोला था.
पप्पू यादव ने हॉस्पिटल पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था, डॉक्टर ने पुलिस को गलत रिपोर्ट दी. पीड़िता का सही समय पर इलाज करने के बदले उसे रेफर कर दिया गया. आखिर इतने बड़े अस्पताल की ऐसी क्या मजबूरी रही.
पप्पू यादव ने इस मामले को हॉस्पिटल, पुलिस और हॉस्टल माफिया का गठजोड़ बताया. साथ ही उन्होंने हॉस्टल संचालक पर भी जमकर हमला बोला. सांसद ने सवाल खड़े किए कि हॉस्टल का CCTV फुटेज सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया? लड़की के कमरे को किसने साफ किया, सबूत किसने मिटाए? हॉस्टलों की मॉनिटरिंग क्यों नहीं होती?
इस तरह कई सवाल पप्पू यादव ने उठाए. घटना को लेकर कई राजनीतिक नेताओं की तरफ से आरोपियों की गिरफ्तार को लेकर आश्वासन दिए जा रहे हैं. मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा, नीट छात्रा की हत्या में जो भी नेता या विपक्ष के लोग राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं, उनसे बाज आएं. बिहार सरकार ने SIT का गठन किया है. जो भी दोषी होगा उस अपराधी को ढूंढकर सजा दी जाएगी. अभी सब कुछ जांच के दायरे में है और जांच के बाद दूध का दूध, पानी का पानी होगा.
