गया पॉलिटेक्निक कालेज में आयोजित प्रमंडलीय खेल कूद महोत्सव “उमंग–2026” का शानदार समापन

बक्सर

बीपी डेस्क : बिहार के गया स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित प्रमंडलीय खेल महोत्सव “उमंग–2026” रविवार को चौथे दिन समापन समारोह के साथ संपन्न हो गया. मौके पर विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चार दिनों तक चले इस खेल महोत्सव में विभिन्न पॉलिटेक्निक कालेज के छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया और खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क एवं नेतृत्व क्षमता को सशक्त रूप से विकसित किया।

इस मौके पर एन.सी.सी. के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। मुख्य अतिथि समेत अन्य आगत अतिथियों का स्वागत गया पोलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य डॉ. हिरण कुमार सिंह की अगुवाई में कैंपस इंचार्ज प्रो. विनोद कुमार, खेल संयोजक प्रो. विकास किशोर एवं डॉ. स्वाति वर्मा ने किया।

मुख्य अतिथि कर्नल पंकज कुमार के अलावा अतिथि हरि प्रसन्न पप्पू जी, शिक्षा विद संजय सिंह, टेकारी के प्राचार्य डा विधि लाल प्रभाकर को प्राचार्य एच के सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ और अंग बस्त्र भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया गया। मौके पर प्राचार्य डा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल कूद में जीत-हार कोई मायने नही रखता है, किंतु सबसे बड़ी जीत सहभागिता, अनुशासन, टीम भावना और खेल भावना मायना रखता है।

मुख्य अतिथि कर्नल पंकज कुमार ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, टीम भावना एवं राष्ट्र सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा एन.सी.सी. से जुड़कर देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

शिक्षाविद संजय सिंह ने कहा कि शिक्षा, संस्कृति एवं खेल का समन्वय व्यक्तित्व निर्माण की मजबूत नींव रखता है।डॉ. विधि लाल प्रभाकर ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ नियमित खेल आयोजन छात्रों को मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है।

अतिथि हरि प्रसन्न पप्पू जी ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को जारी रखने की प्रेरणा दी और कहा कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सरकारी नौकरियों के अवसर भी उपलब्ध है.समापन समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

उमंग–2026 के इस सफल आयोजन में संस्थान के सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण, छात्र स्वयंसेवक, मेडिकल टीम एवं सुरक्षा प्रहरियों की भूमिका सराहनीय रही। साथ ही कोच शशिभूषण, अंजनी कुमार सिंह, कुणाल किशोर एवं नारायण जी द्वारा प्रतियोगिताओं का सफल संचालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *