वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में अब कोई VIP कल्चर नहीं, जानें यात्रियों को क्या-क्या मिलेगा?

राष्ट्रीय

सेंट्रल डेस्क। भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। NDTV की खबर के अनुसार ट्रेने पूरी तरह से आम आदमी के लिए होगी, साथ ही इसमें किसी तरह का कोई VIP कल्चर नहीं होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इन ट्रेनों में टिकटिंग प्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी रखी जाएगी। ऐसे में हर आम आदमी को सामान सुविधा मिलेगी।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में VIP कल्चर न होने का ये मतलब है कि अफसरों या मंत्रियों का कोई कोटा नहीं होगा। खबर ये भी है कि इन ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी किसी तरह का कोई पास सिस्टम उपलब्ध नहीं होगा। इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेगा। RAC सीट का कोई आप्शन नहीं होगा।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में बेडरोल अच्छे क्वालिटी का दिया जाएगा। इसमें कंबल का कवर भी मिलेगा। इन ट्रेनों में भारतीय संस्कृति की झलकियां देखने को मिलेंगी। स्टाफ के लिए ड्रेस कोड भी भारतीय परंपरा के मुताबिक निर्धारित होगा।

साथ ही इन ट्रेनों में मिलने वाले खाने में भी देसी जायकों का स्वाद होगा। रेलवे का कहना है कि नई वंदे भारत ट्रेनें पूरी तरह से भारतीय संस्कृति से परिपूर्ण होंगी, इसमें कोलोनियल कल्चर का समावेश बिलकुल नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *