बीपी डेस्क। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में निधन हो गया है. वे 49 वर्ष के थे. बीते बुधवार (07 जनवरी, 2026) को पिता अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.
अग्निवेश अग्रवाल वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के निदेशक मंडल में शामिल थे.
उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा, “स्व. अग्निवेश अग्रवाल उभरते हुए उद्योगपति थे. उनके निधन से उद्योग के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.”
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
